कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने मस्जिद के लाउड स्पीकर की तेज आवाज से पढ़ाई बाधित होने पर एफआईआर दर्ज की है। मस्जिद की देखरेख करने वालों को इसका जिम्मेदार बताया गया है। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पश्चिमशरीरा थाना के असाढ़ा गांव निवासी कंधईलाल पुत्र बाबूलाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव की मस्जिद में लाउडस्पीकर लगा हुआ है। भोर में तेज आवाज के साथ लाउडस्पीकर बजाया जाता है। इससे गांव व आसपास के गांवों के छात्रों को पढ़ाई करने में दिक्कत होती है। छात्र इसकी लगातार शिकायत कर रहे हैं। कंधई ने बताया कि उसने मस्जिद की देखरेख करने वाले इकबाल पुत्र मो. हसन से कई बार कहा कि लाउड स्पीकर की आवाज धीमी करवा दे, ताकि किसी को दिक्कत न हो, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं। कंधई लाल की तहरीर प...