रामपुर, मई 10 -- भोट थाना क्षेत्र के खौदपुरा गांव निवासी हाफिज नूर हसन गांव की ही मस्जिद में अजान लगाने का कार्य करते थे। शनिवार की सुबह उनका शव मस्जिद के पीछे बाग में पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा। वहीं,ग्रामीणों के मुताबिक तीन से चार बजे के बीच हत्या को अंजाम दिया गया है। जबकि,हत्या कर शव पेड़ से लटकाकर आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गई है। उधर,मस्जिद में माइक और साउंड सिस्टम के साथ सामान के साथ भी तोड़फोड़ करने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...