दरभंगा, अप्रैल 20 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर मस्जिद के पास नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि बिठौली चौक की तरफ गश्ती में निकली सिमरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिरदीपुर मस्जिद के पास दो युवक नशे में हंगामा कर रहे हैं। इससे लोगों को कठिनाइयां हो रही हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही गांव का ही उत्तम महतो एवं रियाजुद्दीन उर्फ राजू अंसारी भागने का प्रयास करने लगे। उन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। जांच के दौरान नशे में होने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...