देहरादून, नवम्बर 26 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। मस्जिद के पास सीवर टैंकर खाली करवाने का विरोध किया तो हमला कर दिया गया। वारदात मोरोवाला निवासी नईम के साथ बीते 11 नवंबर को हुई। जिस पर मंगलवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। नईम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मोरोवाला में आबिद उर्फ बिदू कूबा मस्जिद के पास सरकारी जमीन पर अवैध रूप से झुग्गी बनाकर रहता है। वह निजी सीवर टैंकर वालों से पैसे लेकर नदी किनारे खाली जमीन पर रोजाना लगभग 10-15 गाड़ी सीवर टैंकर खाली करवा देता है। इससे पूरे क्षेत्र में अत्यधिक बदबू और मक्खियां फैली रहती हैं। मस्जिद में बदबू रहने के कारण नमाजियों को परेशानी होती। क्षेत्र के लोगों ने आबिद को कई बार मना किया गया। वह नहीं माना और लगातार इस काम से कमाई करता रहा। बीते 11 नवंबर को एक सीवर से भरा टैंकर क...