प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज। शहर के सदर बाजार स्थित एक मस्जिद के नीचे दुकान में रखे कबाड़ में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा ने मस्जिद के प्रबंध तंत्र को दुकानों को जल्द खाली करवाने का नोटिस दिया है। मस्जिद के नीचे दो-तीन दुकानें हैं। इसमें एक दुकान और उसके पीछे बने कमरे में कबाड़ भरा था। दुकान से गुरुवार की दोपहर धुआं निकलता दिखा। पलभर में आग ने बाहरी हिस्से में बनी एक दुकान को भी चपेट में ले लिया।लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...