धनबाद, सितम्बर 15 -- कतरास, प्रतिनिधि। गुहीबांध मस्जिद कमेटी में गबन का मामला गरमा गया है। रविवार को कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल टुंडी विधायक मथुरा महतो से मिला और उन्हें पूरी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कमेटी के सचिव सह झामुमो नेता आमिर खान पर 11 लाख 40 हजार रुपये गबन कर लिया है। सदस्यों ने विधायक से आग्रह किया कि ऐसे लोगों के कारण पार्टी की छवि धूमिल होती है, इसलिए उन्हें तत्काल पदमुक्त किया जाए। कमेटी ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय झामुमो पदाधिकारियों को भी पत्र लिखकर मामले से अवगत करा दिया है। इधर मस्जिद के पैसे में गबन के आरोप सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का दौर दिन भर जारी रहा। इस बीच कमेटी के लोग कतरास पुलिस से भी मिले हैं और मामले में कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के अध्यक्ष शमीम अंसारी, मो. मोईन, म...