लातेहार, नवम्बर 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के अम्बाकोठी मोहल्ला स्थित मस्जिद और चबूतरे के पास इन दिनों भारी गंदगी का अंबार लग गया है। मोहल्ले में डस्टबिन की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग घरों से निकलने वाला कचरा खुले में फेंकने को मजबूर हैं। इससे क्षेत्र में दुर्गंध फैलने के साथ-साथ संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासी राजीव रंजन पांडे, सोनू कुमार,गौरव कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से प्रतिदिन कचरा उठाव नहीं होने से कचरा जमा होकर ढेर बन जाता है। वहीं कचरा उठाने वाली गाड़ी भी अनियमित रूप से आती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने नगर पंचायत से तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, डस्टबिन लगाने तथा नियमित कचरा उठाव सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि मोहल्ले में स्वच्छ व...