बरेली, अगस्त 2 -- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी बरेली पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मदरसों का आधुनिकीकरण हो रहा है। यहां बच्चों को उन्नत शिक्षा दी जा रही है। सरकार अल्पसंख्यकों के हित में तमाम योजनाएं बना रही है। उनका अनुपालन सख्ती के साथ में कराया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की मस्जिद इबादत की जगह है। वहां राजनीति के लिए कोई भी स्थान नहीं है। ऐसा जो भी कर रहा है वह गलत है। वक्फ की संपत्तियों के विषय में बताया कि उन पर कब्जे हटाए जा रहे हैं। वक्फ की संपत्तियों का इस्तेमाल मुसलमान के हित में होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...