फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में जुमें की नमाज में मस्जिदों से देश के वीर सैनिकों की हिफाजत और दुश्मन देश को तबाह और बर्बाद की दुआएं की गई। मस्जिदों में नमाज बाद नमाजियों ने खुदा के सामने हाथ उठाकर मुल्क के हक के लिए विशेष तौर से दुआएं की गई। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देश के नागरिक एकजुट होकर अपने देश और सैनिकों के लिए दुआएं कर रहे है। शुक्रवार को जिले में जुमें की नमाज अदा की गई। जुमें की नमाज से पहले मस्जिदों में तकरीरें की गई। आमतौर पर जुमें की नमाज में होने वाली तकरीरों में नमाज पढ़ने और तिलावत आदि को लेकर बातें कही जाती है। लेकिन शुक्रवार को मस्जिदों में हुई जुमें की नमाज में तकरीरों में भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का जिक्र होता रहा। मस्जिदों से हुई...