अमरोहा, मई 10 -- जुमे की नमाज के दौरान शुक्रवार को भारत और भारतीय सेना की सलामती की दुआ मांगी गई। मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने के बाद हाथों में तिरंगा लेकर मस्जिद से बाहर निकले। भारतीय सेना जिंदाबाद, जय जवान-जय भारत, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। नमाजियों ने कहा कि आज पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है। सेना ने जिस साहस के साथ पाकिस्तान पर कार्रवाई की है वह बहुत ही अद्भुत पराक्रम है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद निर्दोष लोगों की मौत का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान भी सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच आज पहला जुमा पड़ा। शहर की जामा मस्जिद समेत तमाम म...