शामली, जनवरी 5 -- नगर की मस्जिदों में अजान के लिए लगे लाउडस्पीकरों को पुलिस द्वारा जबरन उतरवाए जाने का आरोप लगा है। इस बाबत एडीएम को ज्ञापन दिया गया। सोमवार को नगर की प्राचीन जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने एडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा है। बताया कि शासन की गाइडलाइन्स के अनुरूप एक-एक लाउडस्पीकर लगे हैं और उनकी आवाज भी सीमित की गई है। आरोप है कि कई दिनों से पुलिस बिना आदेश दिखाए लाउडस्पीकर उतरवा रही है, जिससे कई मस्जिदों के स्पीकर हटा दिए गए हैं। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को देखते हुए लाउडस्पीकर नहीं उतरवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...