बेगुसराय, जून 3 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल सभागार में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने की। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ समीक्षा के उपरांत एसडीओ श्री सौरव ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान सभी मस्जिदों और ईदगाह के समीप मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस गश्ती दल सक्रिय रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कोई व्यक्ति बिना पुष्टि किए अफवाह फैलाने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीओ राकेश कुमार चौधरी, थानाध्य...