मधुबनी, जून 7 -- मधुबनी,एक संवाददाता। शनिवार अहले सुबह शहर से गांव तक ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की। शहर के हवाई अड्डा से सटे ईदगाह मैदान, स्टेडियम रोड स्थित ईदगाह,शेख टोली,दोस्तपुर,नजीरपुर और अन्य मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज अदा करने के लिए लोगों ने वुजू कर पाक लिबास में सज-धज कर ईदगाह का रूख किया। ईदगाह मैदान में हाफिज सगीर अहमद ने इमामत करते हुए नमाज अदा कराई। नमाज के बाद उन्होंने तक़रीर पेश करते हुए कुर्बानी की अहमियत और इसके मकसद पर तफसील से बयान दिया। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा हमें अल्लाह के हुक्म पर चलने, ईमानदारी, सब्र और फिदा होने का तालिम देता है। गले मिलकर दी गई मुबारकबाद : नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए भी ईद की शुभकामन...