मधुबनी, मई 10 -- पंडौल, एक संवाददाता । मुस्लिम समुदाय बोला- मिटा दो पाकिस्तान का नामों- निशान, निहत्थे लोगों की हत्या कर मुसलमानों के सीने में घोंपा खंजर। जुम्मे की नमाज के बाद क्षेत्र के छोटे बड़े सभी मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किया। पंडौल प्रखंड के सकरी, सागरपुर, पंडौल, सरिसब पाही समेत सभी इलाकों में जुमा की साप्ताहिक नमाज अदा की गयी। इस दौरान मस्जिदों के इमाम ने कहा कि हम सब को कुरान मानने फर्ज है की कुरान के आदेशों को माने। जिसमें बताया गया है मुल्क की हिफाजत के लिये शहीद होना शबाब का कार्य है। मौलाना ने कहा 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने न केवल देश को झकझोर दिया, बल्कि भारत के मुस्लिम समुदाय के दिलों में भी गहरी चोट पहुंचाई। नमाज़ के बाद इस मौके पर "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवाद का ...