रामपुर, मार्च 2 -- रहमतों व बरकतों का पाक महीना रमजान-उल-मुबारक शनिवार को चांद दिखने के साथ शुरू हुआ। वहीं सोशल साइट्स पर लोगों द्वारा एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला भी चल चलता रहा। इशा की नमाज के बाद रमजान के महीने में पढ़ी जाने वाली तरावीह की विशेष नमाज का भी एहतेमाम किया गया। रमजान के मद्देनजर शहर से लेकर देहात तक मस्जिदों में नमाजियों का भीड़ रही। विशेष तौर पर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। अजान की आवाज सुनते ही बच्चे मस्जिदों की ओर दौड़ लगा दी । बाजारों की रौनक बढ़ने के साथ ही हर ओर माहौल नूरानी रहा । माहे रमजान को नेकियों का महीना कहा जाता है। जो लोग आम दिनों में इबादतों से दूर रहते हैं, वह भी इस महीने में इबादतों में पूरी तरह मशगूल रहते हैं। शहर स्थित जामा मस्जिद के इमाम एतेसाम उल्लाह खां ने बताया कि नमाज-ए-तरावीह रात 8:3...