अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में ऊपरकोट स्थित मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। हालांकि पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया। दरअसल, दिल्ली घटना के बाद जिले में हाईअलर्ट जारी किया गया था। तभी से पुलिस सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस मुस्तैद हो गई है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने भ्रमण किया। दोपहर में ऊपरकोट मस्जिद समेत शहर की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण नमाज संपन्न हुई। वहीं, शाम को जिलेभर में पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों, तिराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों व मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...