अमरोहा, नवम्बर 20 -- हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली परिसर में बुधवार को मस्जिदों के इमाम और मुतवल्लियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्हें लाउडस्पीकर हटाने और ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसएसआई मनोज कुमार ने इमामों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लें या फिर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निर्धारित डेसिबल सीमा का सख्ती से पालन करें। बैठक के बाद कारी शरीफ अहमद ने बताया कि इस आयोजन में केवल एक ही समुदाय के धर्मगुरुओं को बुलाया गया था। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसी बैठकों में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया जाना चाहिए। क्योंकि, अदालता का आदेश सभी पर समान रूप से लागू है। किसी दूसरे संप्रदाय के लोगों को भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बचाने की छ...