फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद। जिले की मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान देश की सलामती, तरक्की और आतंकवाद के पूरी तरह से खात्मे की दुआ की गई। मौलानाओं ने नमाज से पहले की गई तकरीरों में कहा कि मुसलमानों को हर समय अपने देश के लिए तैयार रहना चाहिए। हुकूमत की तरफ से मिलने वाले सभी फरमानों पर अमल करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी ऐसी पोस्ट या चर्चा न करें जिससे देश का माहौल खराब हो। इस्लाम मजहब अमन, भाईचारे और वफादारी की तालीम देता है। मौलाना ने कहा कि हिन्दुस्तान का मुसलमान अपने मुल्क के साथ मजबूती से खड़ा है। इस्लाम किसी भी तरह की दहशतगर्दी, खून-खराबे या जुल्म की इजाजत नहीं देता। ऐसे लोग जो आतंकवाद को मजहब से जोड़ते हैं, वे इस्लाम की तालीम को नहीं समझते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...