सीवान, मार्च 3 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। रहमत व बाबरकत माह-ए-रमजान का महीना चल रहा है। इस दौरान नगर पंचायत हसनपुरा के अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाजे शुरू हो चुकी है। रोजेदारों ने सोमवार को दूसरा रोजा रख खुदा की इबादत की। बता दें कि इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान नौंवा महीना होता है। पूरे महीने को मुस्लिम लोग पाक महीना मानते हैं। रोजा रखने के साथ रात में तरावीह की नमाज के साथ पांच वक्त की नमाज व कुरान की तिलावत रोजेदार कर रहे हैं। मौलाना काशिफ साहब ने बताया कि यह इबादत व नेकियों का महीना यानी रमजान शुरू हो चुका है। रोजेदार इस अकीदतमंद दिनों को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इन्होंने बताया कि रोजा सिर्फ भूख प्यास को बर्दाश्त करने का नाम नहीं है। बिना खाए पीए रोजा होता है ठीक उसी तरह बुरी बातों व बुरे ख्यालों से बचने...