कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में आतंकी घटना के बाद शहर की मस्जिदों और मदरसों ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। यहां अब अनजान लोगों पर निगाह रखी जा रही है। मस्जिदों व मदरसों के मोहतमिम व प्रबंधकों का मानना है कि मस्जिदों और मदरसों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है। इससे गलत नीयत से आने वालों पर रोक लग सकेगी। दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद यह बात सामने आई थी कि घटना को अंजाम देने वाले घटना से पूर्व कई मस्जिदों में गए थे। इस वजह से मस्जिदों के जिम्मेदारों को भी पूछताछ का सामना करना पड़ा। पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने नगर में भी कई स्थानों पर पूछताछ की है। सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादातर बड़ी मस्जिदों और प्रमुख मदरसों ने सतर्कता शुरू कर दी है। एक बड़ी मस्जिद के इमाम ने बताया कि उन्हें कुछ मुस्लिम तंजीमों ने इसके लिए आगाह किया जिस...