कुशीनगर, मार्च 22 -- कुबेरस्थान, हिन्दुस्तान संवाद। माह-ए-रमज़ान के तीसरे जुमे की नमाज़ शुक्रवार को जामा मस्जिद पडरौना, दालमंडी, डाकखाने वाली मस्जिद, जमालपुर, हरिहरपुर, हथिसार मुहल्ला, गुप्ती शहीद ईदगाह कठकुइयां मोड़, छावनी, मुग़लपुरा, खिरिया टोला, नोनिया पट्टी, जामा मस्जिद बतरौली बाजार, सरेयां, सिकटा, बदलपट्टी, प्रधानपट्टी, पिपरा जटामपुर, अमवा बुजुर्ग सहित जिले की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज़ अदा कर रोज़ेदार अकीदतमंदों ने मुल्क की सलामती और अपने गुनाहों से मग़फ़िरत की दुआ मांगी। नमाज़ के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने के लिए सभी मस्जिदों के आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहे। जुमे की नमाज़ अदा करने से पहले जामा मस्जिद बतरौली बाजार के पेश इमाम मुफ़्ती ज़्याऊलहक़ क़ासमी ने रोज़ा, नमाज़ और क़ुरआन की फ़ज़ीलत बयान करते हुए कहा...