मऊ, अप्रैल 5 -- मधुबन। वक्फ संसोधन बिल को लेकर शुक्रवार को मधुबन में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। जुमा की नमाज को लेकर तहसील क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे। तहसील क्षेत्र के दरगाह, दुबारी, सिपाह, बीबीपुर, फतेहपुर, मर्यादपुर जैसे मिश्रित आबादी वाले गांव में सुरक्षा कड़ी रही। कई जगहों पर पीएसी के जवान भी तैनात रहे। एसडीएम मधुबन अखिलेश कुमार यादव, सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह, थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी तहसील क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले गांव दरगाह, सिपाह इब्राहिमाबाद, दुबारी आदि का सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते नजय आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...