वाराणसी, नवम्बर 6 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर-ए-मुफ्ती मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने गुरुवार को दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात की। उनके साथ अंजुमन इंतेज़ामिया मसाजिद कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे। मौलाना बातिन ने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन यह किसी की आस्था या आजीविका को नुकसान पहुंचाकर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण की जद में आने वाली दालमंडी की मस्जिदों के संरक्षण के लिए कानूनी और सामाजिक स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भवन की रजिस्ट्री नहीं करने की सलाह दी। साथ ही जिला प्रशासन से मांग की कि पहले प्रभावित लोगों के रोजी-रोटी की व्यवस्था की जाए तब उनके भवन तोड़ें। इंतेजामिया कमेटी ने कहा है कि यदि मस्जिदों पर कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। इसके लिए कानूनी लड़ाई ...