सिद्धार्थ, नवम्बर 2 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ क्षेत्र के मस्जिदया गांव में शनिवार को बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। महिलाओं को साइबर अपराधियों गुंडों, उचक्कों से बचने के लिए जागरूक कर उन्हें सतर्कता बरतने को कहा गया। दहेज उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधित मुकदमों में पीड़िताओं की काउंसलिंग की गई व मिशन शक्ति 5.0 स्टीकर भी चस्पा किया गया। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि गांव की अधिकांश बहु व बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। ऐसी महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक पहल की गई है। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कहा कि महिलाएं निडर होकर अपने से निकले हर मोड़ पर पुलिस आपकी सहायता के लिए खड़ी है बशर्ते आप सभी जागरूक निर्भीक होकर गुंडों व उचक्कों से मुकाबला करें। उनसे लड़ने की जरूरत नहीं है बस आप महिला हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल फोन करें...