नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Elon Musk अक्सर अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों हुए एक पॉडकास्ट में मस्क ने कुछ ऐसा कहा, जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, एलन मस्क ने निखिल कामथ के 'People by WTF' पॉडकास्ट में AI, रोबोट्स को लेकर खुलकर बातचीत की और ऐसे कई भविष्यवाणियां कीं, जिससे वे एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, मस्क ने बताया कि भविष्य में मेहनत खत्म हो जाएगी, पैसे का कोई मतलब नहीं रहेगा और लोग काम को हॉबी की तरह करेंगे। चलिए एक नजर डालते हैं मस्क के दिलचस्प दावों पर...काम करना हो जाएगा ऑप्शनल मस्क ने भविष्यवाणी की कि "हो सकता है कि यह भविष्य में ज्यादा दूर न हो। शायद... मैं कहता हूं कि 20 साल से भी कम समय में, काम करना ऑप्शनल हो जाएगा। यह लगभग एक हॉबी की तरह हो जाएगा।" मस्क ने कहा, "ज...