नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- दुनिया के सबसे अमीर शख्स और एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने 1 अक्टूबर को अपने 22 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स से एक अपील की। उन्होंने कहा, "अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए नेटफ्लिक्स को कैंसल कर दें"। यह बयान एक ऐसे मीम के जवाब में था, जिसमें नेटफ्लिक्स के "ट्रांसजेंडर वोक एजेंडे" की तुलना एक 'ट्रोजन हॉर्स' से की गई थी, जो 'आपके बच्चों' के किले में घुसने की कोशिश कर रहा है। मस्क ने खुद अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की बात कही और पिछले तीन दिनों में इस मुद्दे पर 26 से ज्यादा बार पोस्ट करके अपना गुस्सा जाहिर किया।किस कार्टून शो ने बढ़ाई आग यह पूरा विवाद नेटफ्लिक्स के एक एनिमेटेड कार्टून शो 'डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क' को लेकर शुरू हुआ। इस शो में मुख्य किरदार 'बार्नी' खुद को एक ट्रांसजेंडर लड़का बताता है। एक दृश्य मे...