नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला इंक (Tesla Inc.) के शेयरधारकों ने सीईओ एलन मस्क के 1 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद टेस्ला के शेयर क्रैश हो गए। अमेरिकी शेयर बाजारों के खुलते ही टेस्ला के शेयर 4.8% गिरकर 424.48 डॉलर के इंट्राडे लो पर पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव 445.91 डॉलर की तुलना में काफी नीचे था।क्या है डिटेल? दरअसल, टेस्ला के वार्षिक शेयरधारक बैठक में एलन मस्क के 1 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक सैलरी पैकेज 75% शेयरधारकों के समर्थन से पारित किया गया। यह किसी भी कॉर्पोरेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा वेतन पैकेज माना जा रहा है। यह निर्णय मस्क की टेस्ला के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने और कंपनी की AI एवं रोबोटिक्स क्षमताओं को सशक्त करने की दिशा में उठाया ...