वाशिंगटन, फरवरी 21 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस के प्रतिष्ठित 145 साल पुराने 'रेजोल्यूट डेस्क' को हटाकर सी एंड ओ डेस्क को अस्थायी रूप से लगवाया है। इस बदलाव की पुष्टि खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर की। रिपोर्ट के अनुसार, रेजोल्यूट डेस्क को अस्थायी रूप से हटाया गया है और इसे फिर से लगाया जाएगा। आइए जानते हैं क्यों चर्चा में है ट्रंप का ये फैसला।मस्क के बेटे की हरकत के बाद हटाया गया डेस्क? हाल ही में एक अजीबोगरीब घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। दरअसल एलन मस्क के बेटे X Æ A-12 का एक वीडियो वायरल हुआ था। 11 फरवरी को, एलन मस्क अपने बेटे एक्स के साथ ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। यह आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE...