नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के भारतीय ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एलन मस्क की कंपनी एक्स ने भारत में अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 89 रुपये प्रति माह की स्पेशल कीमत पर देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक्स प्रीमियम की तीसरी एनिवर्सरी के मौके पर एक स्पेशल बर्थडे ऑफर निकाला है। एक्स प्रीमियम की कम कीमत कुछ समय के लिए लागू है, यह ऑफर 2 दिसंबर तक वैलिड है।ऑफर की शर्तें लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑफर की कुछ शर्ते हैं। ध्यान रहे कि पहले महीने 89 रुपये देने के बाद, अगले महीने से यूजर्स से 427 रुपये (अगर आप ऐप पर पेमेंट करते हैं तो 470 रुपये) लिए जाएंगे। यानी स्पेशल कीमत केवल पहले महीने के लिए ही लागू है। इसके अलावा, यह ऑफर सिर्फ नए प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए है...