सहारनपुर, जून 30 -- सरसावा। पहाड़ों एवं मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात के चलते शाहजहांपुर स्थित मस्करा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिस कारण मस्करा से सटी किसानों की जमीनों में कटाव होने लगा है। अपनी जमीन का कटाव होता देख किसानों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है। इसकी खबर लगते ही सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग की टीम एसडीओ बिजेंद्र कुमार एवं जेई महेश कुमार ने गांव शाहजहांपुर के रकबे सादुल्लापुर में मस्करा नदी किनारे पहुंचे। यहां किसानों अनिल, सुभाष, पंकज, राजबीर, रशीद आदि ने उन्हें बताया कि यदि और ज्यादा बारिश हुई तो मस्कारा नदी में हो रहे कटाव के कारण हमारी गन्ने एवं धान की फसल बर्बाद हो जाएगी।एसडीओ ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि घबराने की बात नहीं है इसकी परियोजना बनाकर शासन को भे...