मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- कोतवाली पुलिस ने मस्कट के साथ वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को हथियार समेत पकड़ लिया है। पकडे गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है। आरोपी ने गांव निवासी एक युवक को गोली मारने की धमकी दी थी। चार दिन पूर्व सोशल मीडिया पर मस्कट के साथ गोली मारने की धमकी देते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोपी युवक ने अपने को चांदसमंद का निवासी बताया था। वीडियो वायरल होने बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। दबिश देकर आरोपी को पकड लिया। दरोगा विनय शर्मा ने बताया कि पकडा गया राहुल पुत्र जयवीर निवासी चांदसमंद की निशान देही पर मस्कट ओर कारतूस भी बरामद किया गया है। बताया गया कि आरोपी युवक ने कुछ दिन पूर्व गांव निवासी एक युवक के साथ मारपीट कर गोली मारने की धमकी दी थी। पकडे गए आरोपी से ...