प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे दोहरीकरण परियोजना के तहत चल रहे कार्य को मसौली क्षेत्र में ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी रोक दिया। लंबे समय से अंडरपास की मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर प्रदर्शन किया। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी प्रतापगढ़ के साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात रहा। रेलवे विभाग की ओर से एक्सईएन सत्यकिशोर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से अंडरपास की मांग की जा रही है, लेकिन रेलवे प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है। इसी कारण मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मौके पर आकर समाधान का आश्व...