बाराबंकी, अगस्त 8 -- मसौली। शुक्रवार की भोर तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश के दौरान 33 हजार हाईटेंशन बिजली की लाइन में आयी यांत्रिक खराबी के चलते क्षेत्र मे करीब 13 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। इस दौरान लोग पानी एव मोबाईल चार्ज के लिए परेशान रहे। इससे 250 गांव के ढाई लाख लोग प्रभावित हुए। चंदौली पावर हाउस से 33/ 11 विद्युत उपकेंद्र मसौली को आपूर्ति होने वाली 33 हजार हाइटेशन लाइन मे यांत्रिक खराबी आने के कारण शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे से बिजली गुल हो गई। बिजली न आने के कारण क्षेत्र के करीब 250 गांवों में आपूर्ति ठप हो गयी। हाईटेंशन लाइन में आयी खराबी को ढूढ़ने के लिए सुबह से ही एसडीओ विमलेश मौर्य, अवर अभियंता लाल जी सिंह सहयोगी विद्युत कर्मियों के साथ पेट्रोलिंग करनी शुरु कर दी। काफी मेहनत के बाद दहेजिया गांव के पास केबिल बाक्स ब्लास...