गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के मसौता गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर जाने से रोक दिया। इसके विरोध में वह गांव में ही सड़क पर धरने में बैठ गए। बाद में पुलिस ने वहीं पीड़ित परिवार से उनकी मुलाकात कराई। पिछले हफ्ते मसौता गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि एक पक्ष का युवक और उसकी मां जब इसकी शिकायत करने दूसरे युवक के घर गए तो उन्हें बंधक बनाकर पीटाई कर दी। इसके विरोध में रविवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। पीड़ित का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग उन्हें धमका रहे हैं। इस घटना के बाद बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पीड़ित परिवार से सुबह करीब 10.30 बजे मिलने...