पटना, सितम्बर 27 -- अपराधियों ने 6 वर्षीय आयुष कुमार की हत्या कर शव पंखे से लटका दिया। घटना मसौढ़ी थाने के जगपुराबिगहा टांड गांव में शुक्रवार की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मसौढ़ी‌ दतमई सड़क जाम कर हंगामा किया। लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार, आयुष की मां अंजु देवी जीविका की बैठक में मसौढ़ी‌ गई थी। वहीं, दादा नरेश यादव गांव में कही घूमने गये थे। जबकि पिता अमर यादव का निधन हो चुका है। घर में आयुष अकेला था। ग्रामीणों का आरोप है कि अपराधियों ने आयुष कुमार की हत्या कर गले में फंदा डालकर पंखे से लटका दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर मसौढ़ी‌ एसडीपीओ वन और थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। इसके बाद कार्रवाई का आ...