पटना, जून 15 -- एनएच 22 पर मसौढ़ी-जहानाबाद के बीच दमड़ीचक मोड़ के समीप हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार तिनेरी निवासी 48 वर्षीय रजनीश कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रजनीश मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अनिल सिंह के साला थे। रजनीश बाइक से मसौढ़ी आ रहे थे। उन्हें मसौढ़ी से वाराणसी जाना था। रास्ते में हाइवा से चकमा खाने के बाद अनियंत्रित होकर रजनीश दूसरे हाइवा से टकरा गये। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रेफर किया गया था। एम्स पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...