पटना, दिसम्बर 27 -- मसौढ़ी पुलिस ने गुरुवार की रात संघतपर मुहल्ले में अपराध की साजिश रचते बाइक सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान उनके पास से एक रिवॉल्वर बरामद हुआ है। एएसपी कोमल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में धनरुआ के चकसाई निवासी सच्चु प्रसाद के पुत्र 25 वर्षीय जितेन्द्र कुमार और पुनपुन के जोगापुर निवासी रंजीत प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। दीपक पहले भी चोरी मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपितों के अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...