पटना, सितम्बर 27 -- मसौढ़ी में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है । शुक्रवार को मसौढ़ी थाने के जगपुराबिगहा टांड गांव में एक 6 वर्षीय मासूम की हत्या कर शव पंखे से लटका दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने मसौढ़ी‌ दतमई सड़क जाम कर हंगामा किया। लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार घर में मृतक आयुष अकेला था। अपराधियों ने आयुष कुमार की हत्या कर गले में फंदा डालकर पंखे से लटका दिया। सूचना पर मसौढ़ी‌ एसडीपीओ वन और थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकरअनुसंधान में जुटी है। स्व. अमर यादव के पुत्र आयुष कुमार सबसे छोटा बेटा था। घटनावक्त वह घर में अकेला था। उसके आठ वर्षीये मंझ...