पटना, जून 21 -- मेघालय की राजधानी शिलांग में हुये राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह पटना में भी एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। मसौढ़ी में एक पत्नी ने अपने से दस साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पति की हत्या के लिये उसने प्रेमी के साथ मिलकर 20 हजार की सुपारी दी थी। बीते 17 जून को हुई राजेश चौधरी की हत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी ममता देवी(30), कैलूचक मोहल्ला निवासी प्रेमी मो. लक्की(20), तारेगना डीह मोहल्ला निवासी शूटर निशांत कुमार (18) व एक नाबालिग लाइनर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद ही ममता के प्रेमी ने यह खुलासा किया कि राजेश को उसके और मो. लक्की के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हो गई थी। इस कारण वह उसके साथ मारपीट करता था। पति को रास्ते से हटाने के लिये उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। लक्की ने ...