पटना, जून 18 -- मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दुकानदार की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की सुबह करीब 11.20 बजे हुई। मृतक की पहचान मसौढ़ी के रहमतगंज निवासी सरयुग चौधरी के छोटे पुत्र राजेश चौधरी (25) के रूप में हुई है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है। हालांकि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में राजेश चौधरी ठेला पर दुकान लगाकर बर्फ युक्त पानी बेचता था। मंगलवार को भी वह ग्राहकों को बर्फ पानी पिला रहा था। दुकान के पास काफी भीड़ लगी थी। उनमें एक अपराधी भी शामिल था। जैसे ही दुकान के पास से कुछ ग्राहक गए तो अपराधी ने पीछे से राजेश के सिर में गोली दाग दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलीबारी से मंदिर परिसर में ...