पटना, जनवरी 16 -- मसौढ़ी थाने के शाहाबाद गांव में नशे में हंगामा कर रहे बदमाशों को मना करने पर दो दोस्तों को गोली मारी दी। घटना गुरुवार शाम की है। गोलीबारी के बाद अफरातफरी मच गई। घायलों में शाहाबाद निवासी संतोष शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र रितिक रौशन उर्फ लालो और राजेश्वर मिस्त्री के 23 वर्षीय पुत्र बीटू कुमार शामिल है। ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। दोनों के पैर में गोली लगी है। ग्रामीणों के अनुसार,रितिक और उसके दोस्त बीटू कुमार खेत पटवन कर घर लौट रहे थे। शाहाबाद मुसहरी केे पास शराब पीकर कुछ बदमाश हंगामा कर रहे थे। जिसे दोनों दोस्तों ने हंगामा करने मना किया। इसी बात से नाराज नशे में धूत बदमाशों ने गाली गलौज की। इसके बाद पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी। रितिक...