पटना, जून 3 -- मसौढ़ी उपकारा में शराब पार्टी और गांजा पीते हुए कैदियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में आधा दर्जन कैदी जेल के वार्ड-एक में शराब और गांजा पीते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो के संबंध में बेऊर जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा ने जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने मसौढ़ी उपकारा से मंगलवार तक जांच रिपोर्ट मांगी है। सुरक्षा पर सवाल: वायरल वीडियो के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा दायित्वों पर सवाल उठने लगा है। आखिर जेल के अंदर शराब और गांजा कैसे पहुंचा रहा। बता दें कि मसौढ़ी उपकारा के अंदर प्रतिबंधित गांजा, मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामानों की आपूर्ति के आरोप लगते रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...