फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लाखों की लागत से मसेनी चौराहे से कादरीगेट तक मार्ग को जैसे तैसे बना दिया गया है। मगर अभी तक रोड साइन नही लगे हैं। इस पर जिम्मेदारों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। वहीं कुछ बिजली पोल मार्ग के बीचोबीच में आ रहे हैं। इन्हें भी शिफ्ट नही किया गया है। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। मसेनी चौराहे से कादरीगेट तक करीब दो किलोमीटर में मार्ग का निर्माण कराया गया है। इस नवनिर्मित मार्ग के निर्माण में पहले से ही लापरवाही बरतने की शिकायते हैं। इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुयी है तो वही इस रोड पर रोड साइन भी नही लगे हैं। सबसे अधिक दिक्कत बिजली पोल से है जो कि मार्ग के बीच में आ गये हैं। खासतौर से मसेनी से लोहिया अस्पताल की ओर जाते हुये मोड़ पर बिजली पोल काफी खतरनाक स्थिति में हैं। इससे दुर्घटनाओ...