ललितपुर, नवम्बर 8 -- आदर्श दलहन ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम साढ़ूमल में मसूर की वैज्ञानिक खेती विषय पर प्रशिक्षण के साथ ही 100 कृषकों को उन्नत प्रजाति का मसूर बीज प्रदर्शन के लिए नि:शुल्क दिया गया। इस दौरान दलहनी फसल की देखरेख के गुर भी सिखाए गए। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र ने विकासखंड महरौनी के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत वरिष्ठ वैज्ञानिक और केंद्राध्यक्ष डा. मुकेश चंद के नेतृत्व में साढ़ूमल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आदर्श दलहन ग्राम योजना के नोडल अधिकारी डा. दिनेश तिवारी ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार चयनित ग्राम साढ़ूमल में मृदा और जलवायु अनुकूल रबी में दलहन फसल मसूर की उपयुक्त नई प्रजाति एल 47 27 की बुआई के क्षेत्रफल और उत्पादन में वृद...