बांदा, जनवरी 25 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थाने के अजीतपारा बिलगांव निवासी शिव प्रसाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि वह गांव के कोदूराम शिवहरे का खेत बटाई पर लिए हैं। उसमें मसूर बोया है। शनिवार को गांव की खुशबू वर्मा मसूर उखाड़ रही थी। मना किया तो गाली देने लगी। शाम को खुशबू के घर खेत मालिक त्रिलोकी के साथ उलाहना देने गए तो खुशबू, भूरी, योगेंद्र व गोलू ने लाठी-डंडे से मारापीटा. दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...