देहरादून, मई 29 -- मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से दून निवासी दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक ने चलती कार से कूदकर जान बचा ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। मसूरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि बुधवार को देहरादून निवासी तीन युवक देहरादून से मसूरी घूमने आ रखे थे। रात करीब 01 बजे वो वापस देहरादून लौट रहे थे। इस दौरान झड़ी पानी के पास ग्लोगी में अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान मेजर अंशुमान निवासी सेवक आश्रम रोड देहरादून खाई में गिर रही कार से कूद गए। उन्होंने घायल अवस्था में पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ ने सुबह तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद शवों केा खाई से ऊपर निकाला। कोतवाल ने बताया कि कार सवार मेजर अंशुमान ने फोन से पुलिस को ...