मसूरी, जनवरी 26 -- मसूरी के वाइनबर्ग एलन स्कूल की भूमि पर बनी बाबा बुल्लेशाह की मजार को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में पुष्कर धामी सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अन्य अज्ञात लोगों को वीडियो के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी। पुलिस-प्रशासन ने मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। रविवार को सोशल मीडिया पर मसूरी स्कूल में बनीं बुल्लेशाह की मजार तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए मजार को हथौड़े और अन्य हथियारों से तोड़ रहे हैं। इस वीडियो के बाद मुस्लिम समाज ने जमकर विरोध किया। अब पुलिस की सख्ती के बाद किसी को भी मजार के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। यह भी पढ़ें...