देहरादून, जुलाई 3 -- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेव सुमन नगर मंडल, शहीद दुर्गा मल्ल मंडल एवं मसूरी मंडल के अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी के बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति पर चर्चा की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चुनावों में पार्टी की मजबूती और बूथ स्तर पर समुचित प्रबंधन के लिए बीएलए की नियुक्ति आवश्यक है। बूथ स्तर पर सशक्त संगठन ही चुनावी सफलता की नींव होता है। इसके लिए प्रत्येक मंडल को पूरी गंभीरता के साथ बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित कि जाए। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय, समर्पित एवं संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बीएलए के रूप में चयनित करने को कहा। बैठक में बीएलए प्रथम आरएस परिहार, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मण्डल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, ...