देहरादून, मई 21 -- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों को सीवर एवं पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं। न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में पेयजल निगम एवं जल संस्थान अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने पेयजल योजनाओं को दीर्घकालिक एवं स्थायी समाधान के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय और आपसी सहयोग से ही जनहित की योजनाओं को प्रभावी रूप से कार्यान्वित किया जा सकता है। किशन नगर वार्ड 12 में सीवर और पेयजल संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही एक ठोस व दीर्घकालि...