देहरादून, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति की ओर से शहीद स्थल पर राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, पत्रकारिता, योगा, मजदूर, किसानों के लिए कार्य करने पर्यटन तीर्थाटन, संस्कृति राज्य आंदोलनकारी व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। शहीद स्थल में विभिन्न सांस्कृतिक दलों व विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर बद्री केदार महिला समूह मसूरी हेमंवनत महिला समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों को सम्मानित किया। उन्होंने राज्य निर्माण में शहादत देने वाले आंदोलनकारियों को नमन ...